۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
अरबईन

हौज़ा/इस्लामी गणतंत्र ईरान के कमांडर-इन-चीफ ने ईरान की सीमाओं में इमाम हुसैन अलैहिस्लाम के चेहलुम के मौके पर सभी उपलब्धियों के बारे में ऐलान किया है ताकि आने वाले ज़ायरीन को कोई तकलीफ ना हो।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी गणतंत्र ईरान के कमांडर-इन-चीफ ने ईरान की सीमाओं में इमाम हुसैन अलैहिस्लाम के चेहलुम के मौके पर सभी उपलब्धियों के बारे में ऐलान किया है ताकि आने वाले ज़ायरीन को कोई दिक्कत ना हो ,

20 सफ़र को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके निष्ठावान तथा वफ़ादार साथियों का चेहलुम मनाया जाएगा और दुनियाभर से श्रद्धालु इस दिन ख़ुद को कर्बला पहुंचाने के लिए पैदल यात्रा करते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान के पुलिस प्रमुख जनरल ने दक्षिणी ईरान के खूज़िस्तान प्रांत का दौरा किया और तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए किए गए उपायों का जिक्र करते हुए शालमचे सीमा का दौरा किया हैं।

उन्होंने कहा कि ईरान और इराक़ से तीर्थयात्रियों के लिए प्रवेश और निकास सेन्टर बढ़ाने से तीर्थयात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .